best Advice for young people 2022– लोगो की जिंदगी बदल देने वाली सलाह।


लोगो की जिंदगी बदल देने वाली सलाह {Advice for young people} — जी हां आपने सही सुना है, अगर आप भी यह सलाह मान कर कोई भी काम या पढ़ाई करते है तो आप 100% सफल होंगे।

लोगो की जिंदगी बदल देने वाली सलाह [Advice for young people] को लेकर काफी ज्यादा प्रोफेशनल लोग बहुत पैसे ले लेते है ओर फिर भी उस से कोई रिजल्ट नही निकलता । लेकिन आप गभराए नही मे आज आपको यह फ्री में वो सब एडवाइस बताने जा रहा हु जो आपको कोई पैसे लेकर भी नही बताए गए। शुरू करने से पहले अगर आप अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देना चाहते है तो आप को सबसे पहले खुद पर यकीन रखना पड़ेगा। खुद पे विश्वास से ही आप लाइफ में आगे बढ़ा पाएंगे। कोई भी आपकी जिंदगी बदल नही सकता, सिर्फ आप ही हो जो अपनी लाइफ को सही मोड़ पर लेकर जा सकते हो

Advice for young people
Advice for young people 2022


लोगो की जिंदगी बदल देने वाली सलाह – best Advice for young people

  1. आपको हमेशा पॉस्टिव रहना चाहिए। इससे आप लाइफ में बुरी चीज को भी सही नजरिए से देख पाए गए, ओर अगर आपके साथ कुछ बुरा होता भी है तो आप उसे पॉजिटिव तरीके से देखे।
  2. आपको हर एक के साथ अच्छे से रहना, बात करना और उठना बैठना चाहिए। इससे आपका लोगो में मान सम्मान बडेगा ओर लोग आपकी परसंसा करेगे। ओर हर कोई चाहेगा के आपके जैसा दोस्त, भाई, बेटा, बाप हो।
  3. आपको दिल बड़ा रखना चाहिए ओर जिसकी भी और जितनी भी हो सके आपको मदद करनी चाहिए, इससे दूसरो को तो खुशी मिलेगी ही पर आप इसके दिल में अपने लिए जगह भी बना लेंगे।
  4. आपको family और दोस्तो के साथ अच्छे रिश्ते बना कर रखे, जो आपको मुश्किल समय में आपका साथ दे, जिससे अगर आपको कोई टेंशन है तो आपकी टेंशन कम हो जायेगी।
  5. Tension लेने की बजाए उसका सॉल्यूशन ढुंडे। आपका ध्यान हमेशा टेंशन को दूर करने में रहना चाहिए, ना k tension से दुखी हो कर बीमार हो जाए। ओर इससे आपके घर वाले और दोस्त भी परेशान होगे। जो आप नही चाहोगे।
  6. बहाने बनाना छोड़ दे। अगर आपको कुछ करना है तो आपको सबसे पहले अपने आप से promise करना चाहिए के आप कभी भी बहाना नही ढूंढे गए उस काम को छोड़ देने का या बाद में करने का कोई भी बहाना ना रखे। अगर आपसे कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करे ना के बहाना बनाए।
  7. सुबह जल्दी उठे और कसरत करे( इससे आपका Mind ताजा ओर तनाऊ मुक्त रहेगा, ओर आपकी सोचने की सीमा बढ़ेगी, जो आपको आपके ड्रीम की तरफ ले जाएगी। कसरत करने से मन का तनाओ भी दूर होता है।
  8. टेंशन में म्यूजिक सुने ( इससे आपका Mind tension से दूर होगा और आप अच्छे से सॉल्यूशन पर फोकस कर पाएंगे)। गाने सुनने से आप रिलेक्स फील करेगे ओर अच्छे से सोच पाएंगे। आप गाने कसरत करते हुए और सेर करते हुए सुन सकते है।
  9. आज और आने वाले कल पे फोकस करे, बीत चुके कल को याद करने ओर उसका अफसोस करने से कुछ हासिल नहीं होगा। आप अपने ड्रीम तथा अपने गोल पर फोकस करे, ओर उसपे काम करे, जो हो गया उसे भूल कर नई शुरुआत करे।
  10. आप अपना mind set clear रखे। आपका mind इतना क्लियर होना चाइए के अगर आपको कोई किसी और चीज के लिए भड़काए तो आप भड़के नही बस अपने काम/गोल/ ड्रीम को पूरा करने में खोए रहे।
  11. जरूरी decisions लेने से पहले अच्छे से उसपे विचार करे या आप अपने परिवार में किसी से सलाह कर लें। आप अपने दोस्त के साथ भी सलाह कर सकते है। इससे आप सही सलाह ले सकते है, जिस से आपको बाद मैं पछतावा नहीं होगा।
  12. अपनी गलतियों से सीखे ना के अपनी गलतियों पर रोएं ओर अफसोस करे। आप अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़े, ओर अपनी गलतियों तो यह सीखे के आगे से आप वो गलती दुबारा ना कर पाए।
  13. लाइफ में एक गोल जरूर रखे।( जो आपकी जिंदगी बदल दे, ओर आप जी जान से उस पर काम करे। आपको इधर उधर भागने की जरूरत नहीं है, बस आप अपने आप से प्राण ले, ओर एक काम के पीछे लग जाए, अगर आप उस काम को करने लग गए तो आपको अपने गोल तक पोहचने से कोई नहीं रोक सकता।
  14. गुस्सा मत करे ओर गुस्से पर कंट्रोल करना सीखे। गुस्से से आपके सारे काम बिगड़ सकते है ओर धरे के धरे रह जाएंगे। गुस्से में कोई भी डिसीजन ना ले। क्यो के गुस्से में लिया गया डिसीजन आपके साथ साथ आपकी फैमिली ओर दोस्तो को भी शंका में डाल सकता है।
  15. नई चीजे सीखे और उन्हें अपनाएं, ओर जमाने के साथ चले। आप नई नई चीजे सीखते रहे, इससे आपका ज्ञान बड़ेगा।

7 सलाह जो आपको खुश रखने में आपकी सहायता करेगी। best Advice for young people

  1. आप अपने साथ सच्चे रहे। अपने साथ promise करे के आप अपने आप को कभी भी झूठ में नही रखे गए। आप हमेशा सच के साथ रहेंगे और सच को स्वीकार करेगे। इससे कभी भी आपको कोई गलती करने का कोई अफसोस नहीं रहेगा।
  2. आपको जो अच्छा लगता है वो करे ना के जो आपको करने के लिए बोला गया हो। आपको अपने दिल ओर दिमाग की सुन्नी चाहिए ना के जो दूसरे लोग कहते है वो करना चाहिए, ओर आप ना ही यह सोचे के अगर में यह करुगा तो लोग क्या सोचे गए। आपके बार मैं आप अच्छे से जानते हो ना के लोग।
  3. अपना माहोल अपने तरीके से बनाए जिससे आप हमेशा सकारात्मक रहे।
  4. अपने दोस्त अच्छे से चुने क्यो के दोस्तो का भी लाइफ पर गहरा असर रहता है। क्यो के दोस्त अच्छे हो तो आपकी लाइफ में हर मुश्किल में आपका साथ देगे। आप उनसे सलाह ले सकते है, दुख बांट सकते है।
  5. अपने अंदर अच्छी आदत्तो को जगह दे, ओर बुरी आदतों को बाहर निकाल दे।
  6. हमेशा मदद के लिए आगे रहे। आप अपने परिवार, दोस्तो, पड़ोसियों की मदद करे, इस से अगर आप जब भी कोई मुसीबत में रहोगे तो वो आपकी मदद करे गए।
  7. निश्चितता बनाएं और अनिश्चितता के लिए जगह छोड़ें। आपको वो करने पर ध्यान देना चाहिए जो हो सकता है ओर आप कर सकते है, जो नही होने वाला उसपे ध्यान ना दे, ओर आगे कुछ बुरा या जो ना सोचा हो वो हो जाएंगे तो मैं क्या करगा ऐसा बिल्कुल मत सोचे, जो आपके हाथ में है आप उसपे ध्यान दे।

book to read : What color is your parachbute

Leave a Comment